CSA T20 League : लांस क्लूजनर डरबन फ्रेंचाइजी के कोच बनें
punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 03:48 PM (IST)
कोलकाता : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूजनर को सीएसए (क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका) टी20 लीग की टीम डरबन फ्रेंचाइजी का सोमवार को मुख्य कोच नियुक्त किया गया। इस लीग का आयोजन अगले साल जनवरी और फरवरी में होगा।
डरबन फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक रखने वाले ‘आरपीएसजी' समूह की ओर से जारी मीडिया विज्ञप्ति में क्लूजनर को कोच बनाने की घोषणा की गयी। दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 171 एकदिवसीय खेल चुके क्लूजनर ने कहा, ‘मेरे लिए यह नई चुनौती है। मैं इससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे टीम से मिलने का इंतजार है।'
क्लूजनर ने अतीत में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दी है। ‘आरपीएसजी' समूह के पास इंडियन प्रीमियर लीग की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स का भी स्वामित्व है।