मुंबई इंडियंस टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 10, 2018 - 02:06 PM (IST)

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस बार बार उभरने वाली पीठ की चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए और टी20 लीग में चोटिल खिलाडिय़ों की लंबी होती सूची में शामिल हो गए। मुंबई इंडियंस ने कमिंस को 5.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। घायल होने के कारण आईपीएल में ना खेलने वाले खिलाड़़यिों की सूची में वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी माइकल स्टार्क के साथ शामिल हो गए। चोटिल खिलाडिय़ों कागिसो रबाडा, नाथन कूल्टर-नाइल और केदार जाधव शामिल हैं। 

पहले भी पीठ की चोट से परेशान थे कमिंस 
चेन्नई सुपर किंग्स के मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल के पहले मैच के दौरान जाधव के घुटने की मांसपेशियों में चोट लग गई थी। कमिंस पूर्व में भी पीठ की चोट से परेशान रहे हैं और अपने अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार 13 टेस्ट मैच खेले।
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल में खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में वह चोटिल हो गए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो डेविड बीकले ने कमिंस की वापसी को लेकर कहा, ‘‘पैट अब रैहिबिलिटेशन के लिए जाएंगे और हम चोट से उबरने की स्थिति का जायजा करने के लिए कुछ हफ्तों में दोबारा उनका स्कैन करेंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News