स्कूल स्तरीय मैच में श्रीलंकाई युवा डनिडू सेलापेरुमा ने बनाए 553 रन
punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2022 - 07:19 PM (IST)
कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अंडर-15 स्कूल मैच में 553 रन की पारी खेलने वाले डनिडू सेलापेरुमा को क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया। एसएलसी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनुराधापुर के सेंट जोसेफ स्कूल में पढऩे वाले डनिडू ने हाल ही में एसएलसी द्वारा आयोजित ‘अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट’ 553 रन की असाधारण पारी खेली थी।
खिलाड़ी को उनके स्कूल टीम के कप्तान पामुला लोकुलियाना और स्कूल कोच अथुला रोहाना की उपस्थिति में ‘क्रिकेट किट’ सौंपी गयी। इस किट में डनिडू को 3 बल्लों और दो हेलमेट सहित बल्लेबाजी ग्लव और पैड भी दिए गए। श्रीलंका क्रिकेट ने इस साल के बीच में डनिडू की टीम, सेंट जोसेफ कॉलेज को भी क्रिकेट किट मुहैया करवाई थी।