डैरेन सैमी, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और अब पोलार्ड रिटायर्ड, ऐसा रहा इनका करियर

punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 05:24 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज टीम को टी-20 इंटरनेशनल की दिग्गज टीमों में लाने वाले 4 बड़े नाम डैरेन सैमी, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो और किरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल चुके हैं। चारों के टीम में रहते वक्त विंडीज टीम 2 बार टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने में सफल रही। कई बड़ी उपलब्धियां विंडीज टीम के नाम भी रहीं। पोलार्ड के बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेेने के साथ ही यह 4 दिग्गजों की जोड़ी अब क्रिकेट मैदान से दूर हो गई हैं। देखें इन्होंने क्या रिकॉर्ड बनाए- 

Darren Sammy, Chris Gayle, DJ Bravo, Kieron Pollard, Retired, डैरेन सैमी, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सेवानिवृत्त, Dwayne Bravo

डैरेन सैमी
टेस्ट : मैच 38, रन 1323, शतक 1, अर्धशतक 5, विकेट 84
वनडे : मैच 126, रन 1871, शतक 0, अर्धशतक 9, विकेट 81
टी-20 : मैच 68, रन 587, शतक 0, अर्धशतक 0, विकेट 44
विंडीज टीम को अपनी कप्तानी में 2 बार टी-20 विश्व कप दिलाने वाले डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बिजी रहे। वह सीपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी टीम को खिताब दिला चुके हैं। 

Darren Sammy, Chris Gayle, DJ Bravo, Kieron Pollard, Retired, डैरेन सैमी, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सेवानिवृत्त, Dwayne Bravo

क्रिस गेल 
टेस्ट : मैच 103, रन 7215, शतक 15, अर्धशतक 37, विकेट 73
वनडे : मैच 301, रन 10480, शतक 25, अर्धशतक 54, विकेट 167
टी-20 : मैच 79, रन 1899, शतक 2, अर्धशतक 14, विकेट 20
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार्स में से एक क्रिस गेल ने विंडीज के लिए कई साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेली और बड़े रिकॉर्र्ड बनाए।  उनके नाम 42 इंटरनेशनल शतक हैं। जबकि उनके बल्ले से 19594 रन निकले हैं।

Darren Sammy, Chris Gayle, DJ Bravo, Kieron Pollard, Retired, डैरेन सैमी, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सेवानिवृत्त, Dwayne Bravo

डीजे ब्रावो 
टेस्ट : मैच 40, रन 2200, शतक 3, अर्धशतक 13, विकेट 86
वनडे : मैच 164, रन 2968, शतक 2, अर्धशतक 10, विकेट 199
टी-20 : मैच 91, रन 1255, शतक 0, अर्धशतक 4, विकेट 78
अक्टुबर 1983 को जन्म ड्वेन ब्रावो उर्फ डीजे ब्रावो आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी है। ब्रावो दुनिया की हर क्रिकेट लीग में खेलते नजर आए है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में विंडीज को अपने हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत कई मैच जितवाए।

Darren Sammy, Chris Gayle, DJ Bravo, Kieron Pollard, Retired, डैरेन सैमी, क्रिस गेल, डीजे ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सेवानिवृत्त, Dwayne Bravo

किरोन पोलार्ड 
टेस्ट : मैच 167, रन 3642, शतक 3, अर्धशतक 19, विकेट 96
वनडे : मैच 123, रन 2706, शतक 3, अर्धशतक 13, विकेट 55
टी-20 : मैच 101, रन 1569, शतक 0, अर्धशतक 6, विकेट 42
पोलार्ड विंडीज के लिए 100 टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी रहे। 34 साल के पोलार्ड ने 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेले हैं। वह मौजूदा समय में विंडीज टीम के कप्तान भी थे। पोलार्ड 6 गेंदों में 6 छक्के लगा चुके हैं। उन्होंने 3 मार्च 2021 को यह उपलब्धि श्रीलंका के खिलाफ अपने नाम की थी। उन्होंने इसी मैच में हैट्रिक भी लगाई थी।                                                                                                                                                                    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News