मात्र एक रन से शतक बनाने से चूके डेविड मलान, कहा - मेरी मैथ्स कमजोर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 05:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए टी20 सीरीज को अपने नाम किया। आखिरी टी20 मैच में इंग्लैंड ने द. अफ्रीका के 191 रन के लक्ष्य को 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। लेकिन इस मैच में शानदार पारी खेलने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान शतक बनाने से चूक गए।  

Sports

द. अफ्रीका के खिलाफ मलान अच्छी लय में दिख रहे थे। उन्होंनें जोस बटलर के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी निभाई। मलान ने इस मैच में 47 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 5 छक्के की मदद से 99 रन बनाए। मलान के पास मौका था कि वह द.अफ्रीकी टीम के खिलाफ शतक लगा दें मगर वह गलत समीकरण के वह चूक गए।    

डेविड मलान 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें शतक पूरा करने के लिए सिर्फ दो रन की जरूरत थी। मगर वह भूल गए कि वह 98 रन पर हैं और उन्होंने एक रन लेकर अपनी टीम को मैच जीता दिया और वह 99 रन पर नाबाद रहे। मैच के बाद मलान ने कहा कि उनकी गणित कमजोर है जिस कराण वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाएं हैं। हालांकि उन्होंने यह बयान मजाक में दिया है। 

इसी के साथ डेविड मलान एक ऐसे क्लब में शामिल हो गए हैं जिसमें वह शामिल होना पसंद नहीं करेंगे। मलान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 रन पर रहने वाले तीसरे खिलाड़ी बन चुके हैं। इससे पहले भी इंग्लैंड के ही खिलाड़ी टी20 में 99 रन पर रहें हैं। मलान से पहले एलेक्स हेल्स और ल्यूक राइट भी 99 के फेर में फंस चुके हैं। T20

इंटरनेशल क्रिकेट में 99 रन बनाने वाले खिलाड़ी

एलेक्स हेल्स (99) बनाम वेस्ट इंडीज, 2012
ल्यूक राइट (99 *) बनाम अफगानिस्तान, 2012
डेविड मलान (99 *) बनाम दक्षिण अफ्रीका , 2020
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News