डेविड वार्नर के 5 हजार रन पूरे, सुपर ओवर में रहते हैं सुपर फ्लॉप, आंकड़े

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 47 रन बनाते ही आईपीएल के इतिहास में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए। हालांकि मैच सुपर ओवर में जाने से उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। यह रिकॉर्ड था सुपर ओवर में सुपर फ्लॉप रहने का। वार्नर ने इससे पहले 2013 में आरसीबी के खिलाफ सुपर ओवर खेली थी वहां वह पहली ही गेंद पर आऊट हो गए थे। आज फिर वह केकेआर के खिलाफ पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। जानें वार्नर के बनाए कुछ रिकॉर्ड्स-

5000 रन तक पहुंचने के लिए ली गई पारियां

David Warner, Warner 5000 runs in IPL, सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वार्नर,  Super flop, Super Over, SRH vs KKR, KKR vs SRH, IPL news in hindi
135 डेविड वार्नर
157 विराट कोहली 
173 सुरेश रैना
187 रोहित शर्मा

आईपीएल में डेविड वार्नर
0 से 2500 रन - 82 पारियों में
2501 से 5000 रन - 53 पारियों में

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के दौरान वार्नर
65, 61, 55*, 44, 34, 47*

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

David Warner, Warner 5000 runs in IPL, सनराइजर्स हैदराबाद, डेविड वार्नर,  Super flop, Super Over, SRH vs KKR, KKR vs SRH, IPL news in hindi

विराट कोहली - 5759
सुरेश रैना - 5368
रोहित शर्मा - 5149
डेविड वार्नर - 5005*

सबसे कम गेंद में 5000 रन 

डेविड वार्नर 3554 गेंद
सुरेश रैना 3619 गेंद
रोहित शर्मा 3817 गेंद
विराट कोहली 3827 गेंद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News