डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा रिकॉर्ड 10वां शतक, आलोचकों की बोलती की बंद
punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 06:33 PM (IST)
खेल डैस्क : पर्थ स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बड़ा शतक बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले आलोचनाएं झेल रहे वार्नर ने पर्थ के मैदान पर बल्ले से अपने आलोचकों को जवाब दिया। वार्नर ने 211 गेंदों पर 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 164 रन जड़े। यह टेस्ट फॉर्मेट में उनका 26वां शतक है जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 10वां।
A century to silence all the doubters. David Warner came out meaning business today.@nrmainsurance #MilestoneMoment #AUSvPAK pic.twitter.com/rzDGdamLGe
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2023
पाकिस्तान के विरुद्ध सर्वाधिक शतक
12 - कुमार संगकारा (108 पारी)
11 - अरविंद डी सिल्वा (111 पारी)
10 - डेविड वार्नर (47 पारी)*
9 - ब्रायन लारा (70 पारी)
आंकड़े साफ है कि वार्नर पाकिस्तान के खिलाफ कितने प्रभावी है। जहां संगाकारा पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल 108 पारियों में 12 शतक लगाने में सफल रहे हैं तो वहीं, वार्नर सिर्फ 47 पारियों में ही 10 शतक तक पहुंच गए हैं। उम्मीद है कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वार्नर संगाकारा का रिकॉर्ड बराबर करते नजर आएंगे।
एक्टिव क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा शतक
80 विराट कोहली, भारत
49 डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया
46 जो रूट, इंगलैंड
45 रोहित शर्मा, भारत
44 स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया
42 केन विलियमसन, न्यूजीलैंड
31 बाबर आजम, पाकिस्तान
28 क्विंटन डीकॉक, दक्षिण अफ्रीका
25 तमीम इकबाल, बांग्लादेश
24 शिखर धवन, भारत
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन
13378 रिकी पोंटिंग
11174 एलन बॉर्डर
10927 स्टीव वॉ
9351 स्टीव स्मिथ
8651 डेविड वॉर्नर
Tired of the conventional, David Warner's 12th boundary of the first session was nothing short of inventive! 😯#AUSvPAK @nrmainsurance #PlayOfTheDay pic.twitter.com/8ih9vnjhUj
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 14, 2023
घर में पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक
वार्नर का घरेलू मैदानों पर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। वह पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 144, सिडनी में 113 और 55, ब्रिसबेन में 154 तो एडिलेड में नाबाद 335 रन बना चुके हैं।
पत्नी ने किया समर्थन
वार्नर की होती आलोचका का उनकी पत्नी कैंडिस वार्नर ने भी जवाब दिया है। कैंडिस ने सोशल मीडिया पर डेविड की फोटो पोस्ट कर लिखा। जब आप बल्ले को सब बातों का जवाब देने के लिए चुनते हैं। 26वीं टेस्ट मैच सेंचुरी। डेविड वार्नर। क्लास, प्राउड, उत्तेजित।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 346 रन
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन खेलते ही पाकिस्तानी गेंदबाजों को दबाव में ला खड़ा किया। वार्नर ने उसमान ख्वाजा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 29.4 ओवर में 129 रन जोड़े। ख्वाजा 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उसके बाद लबुछेन 16 तो स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर आऊट हो गए। ट्रेविस हेड ने 53 गेंदों पर 40 रनों का योगदान दिया। वार्नर ने 211 गेंदों पर 164 रन बनाए। मार्श और कैरी क्रीज पर हैं और ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट के नुकसान पर 346 रन बना चुका है।