Ranji Trophy : उनादकट-सकारिया की घातक गेंदबाजी, सौराष्ट्र का एक हाथ ट्रॉफी पर

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 07:26 PM (IST)

कोलकाता: कप्तान जयदेव उनादकट (44/3) और चेतन सकारिया (33/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सौराष्ट्र ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल की पहली पारी में बंगाल को मात्र 174 रन पर ऑलआउट कर दिया। सौराष्ट्र ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिये और उसे पहली पारी की बढ़त लेने के लिए सिर्फ 93 रन की जरूरत है। सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और घरेलू मैदान पर खेल रही बंगाल का बुरा सपना पहले ओवर से ही शुरू हो गया। 

उनादकट ने दिन की पांचवीं गेंद पर ही अभिमन्यू ईश्वरन को आउट किया, जबकि सुमंत गुप्ता और सुदीप घरामी अगले ओवर में सकारिया का शिकार हो गये। इसके बाद उनाडकट ने कप्तान मनोज तिवारी को मात्र सात रन पर पवेलियन भेज दिया जबकि चिराग जानी की गेंद पर अभिषेक मजूमदार (16) के आउट होने से बंगाल की आधी टीम पवेलियन लौट गई। बंगाल का स्कोर 34/5 होने के बाद हालांकि शाहबाज़ अहमद ने पारी को संभाल लिया। शाहबाज़ ने आकाश घटक (17) के साथ छठे विकेट के लिए 31 रन जोड़े जबकि अभिषेक पोरेल (50) के साथ 101 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। 

शाहबाज़-पोरेल की साझेदारी पहले दिन बंगाल के लिये एकमात्र सकारात्मक चीज रही। शाहबाज़ ने अपनी जुझारू पारी में 112 गेंदें खेलकर 11 चौकों के साथ 69 रन बनाये, जबकि पोरेल ने 98 गेंदों पर आठ चौके लगाकर 50 रन की पारी खेली। चिराग ने शाहबाज़ को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। उनका विकेट गिरने के बाद बंगाल सिफर् आठ रन ही जोड़ सका और 174 रन पर ऑलआउट हो गया। 

दिन का खेल खत्म होने से पूर्व सौराष्ट्र के लिए बल्लेबाजी करने उतरे जय गोहली (छह) और विश्वराज जडेजा (25) आउट हो गये, हालांकि सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने मोर्चा संभाले रखा। देसाई 38 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं, जबकि उनके साथ नाइट वॉचमैन सकारिया दूसरे छोर पर दो रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में बढ़त बनाने पर सौराष्ट्र यह मुकाबला ड्रॉ होने पर भी रणजी ट्रॉफी जीत सकता है, हालांकि सिर्फ एक दिन के खेल के बाद कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News