लार के इस्तेमाल पर अलग है दीपक चाहर की राय, बोले- 2 ओवर ही स्विंग होती है गेंद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 07:32 PM (IST)

मुंबई : भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ गेंदबाज दीपक चाहर को लगता है कि लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध का असर सफेद गेंद के क्रिकेट पर नहीं पड़ेगा विशेषकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में। आगरा में बसे 27 साल के चाहर ने भारत के लिए तीन वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

हालांकि उनका मानना है कि जहां तक लाल गेंद के क्रिकेट का संबंध है तो चीजें अलग होंगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी को देखते हुए गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

इस मुद्दे पर बात करते हुए चाहर ने स्टार स्पोट्र्स शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा- मुझे नहीं लगता कि इससे हम पर ज्यादा असर पड़ेगा क्योंकि सफेद गेंद केवल दो ओवर के लिए ही स्विंग करती है।

अगर हम टी-20 प्रारूप के बारे में बात करते हैं तो विकेट केवल दो-तीन ओवर के लिए ही अच्छा होता है और गेंद तीन ओवर के लिए ही स्विंग करती है इसलिए इससे गेंद को चमकाने की जरूरत कम हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News