खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है तो आस्ट्रेलियाई ओपन में देरी ठीक होगी: जोकोविच

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 02:17 PM (IST)

 

ब्रिस्बेन: सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा कि अगर आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के धुएं से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरा महसूस होता है तो आस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों को साल के पहले ग्रैंडस्लैम को देर से आयोजित कराने पर विचार करना चाहिए। वर्ष 2020 का शुरूआती मेजर टूर्नामेंट 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होना है लेकिन जंगल में लगी आग शनिवार को पूर्व की ओर बढ़ी और इसका धुआं शहर में छा गया है जिससे हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी।

एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष जोकोविच ने रविवार को सुबह कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसमें देरी से आयोजित करना ही अंतिम विकल्प होगा लेकिन इसके बारे में चर्चा किये जाने की जरूरत है। वह ब्रिस्बेन में चल रही शुरूआती एटीपी कप टीम स्पर्धा में सर्बिया के लिए खेल रहे हैं, जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आपने सही सवाल पूछा। निश्चित रूप से आपको विचार करना होगा क्योंकि खराब मौसम और खराब हालात के कारण आपको इस पर विचार करना ही होगा।' उन्होंने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत ही अंतिम विकल्प होगा। लेकिन वे हर संभव कोशिश करेंगे कि दिनों के मामले में देरी नहीं हो।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News