अनिश्चित कोविड रिपोर्ट के कारण ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन की शुरुआत में विलंब

punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 03:32 PM (IST)

बर्मिंघम : योनेक्स ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत में बुधवार को बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण के नतीजों की अनिर्णीत रिपोर्ट के कारण कुछ घंटों का विलंब हुआ। आयोजकों ने यह जानकारी दी। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और बैडमिंटन इंग्लैंड के संयुक्त बयान के अनुसार कि पुष्टि कर सकते हैं कि योनेक्स आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में हिस्सा लेने वाली टीमों के बीच बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण नतीजों को ‘अनिर्णीत' माना गया और इसके बाद दोबारा नमूने लिए गए।

उन्होंने कहा कि बीडब्ल्यूएफ साथ ही पुष्टि करता है कि मामूली संख्या में पॉजिटिव नतीजे भी आए और इंग्लैंड के जन स्वास्थ्य विभाग की सहमित से इन मामलों का पुन: परीक्षण किया गया। पुन: परीक्षण तक ये लोग पृथकवास में रहेंगे। बयान के अनुसार, नतीजतन यह टूर्नामेंट अब बुधवार 17 मार्च 2021 को ग्रीनविच मानक समय के अनुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा। यह प्रतिष्ठित सुपर 1000 टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रीनविच मानक समय के तहत सुबह नौ बजे शुरू होना था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News