धनुष श्रीकांत ने सुहल जूनियर विश्व कप में भारत को दिलाया तीसरा ''गोल्ड''

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 08:44 PM (IST)

सुहल (जर्मनी) : धनुष श्रीकांत ने सोमवार को जर्मनी के सुहल में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जीत दर्ज करके भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। धनुष ने 24 शॉट के फाइनल में 249.4 का स्कोर करके स्वीडन के रजत पदक विजेता पोंटस कालिन को 1.3 अंक से पीछे छोड़ा। फ्रांस के रोमेन औफ्रेरे ने कांस्य पदक जीता। भारत ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। 

हरमेहर लैली और संजना सूद ने शूटऑफ में स्वीडन के डेविड जानसन और फ़ेलिशिया रोस को हराकर भारत को यह पदक दिलाया। भारत अब पदक तालिका में तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य के साथ शीर्ष पर है। अमेरिका दो स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल भारत के तीन निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। धनुष क्वालिफिकेशन में 628.4 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। प्रथम भड़ाना ने 628.7 अंक बनाए और वह क्वालिफिकेशन में धनुष से आगे पांचवें स्थान पर रहे। रविवार को एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव साव ने 626.7 अंक बनाए और उन्होंने आठवें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह बनाई। 

अभिनव हालांकि फाइनल में सातवें स्थान पर रहकर बाहर हो गए जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे। धनुष ने फाइनल में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया तथा लगातार बढ़त बनाए रखी और अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को मौका नहीं दिया। स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में हरमेहर और संजना के अलावा रितु राज बुंदेला और रायजा ढिल्लन ने भी हिस्सा लिया लेकिन यह भारतीय जोड़ी 134 के स्कोर के साथ क्वालीफाइंग में सातवें स्थान पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News

Recommended News