शिखर धवन ने तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड, टी20 में हासिल किया यह मुकाम

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 06:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट से करारी हार दी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला खूब बोला और उन्होंने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगाई। धवन ने केएल राहुल के साथ टीम को अच्छी शुरूआत दी। धवन ने मैच में 36 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली और मैदान के चारों ओर रन बनाए। इस मैच में धवन ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है।

शिखर धवन इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धवन को रैना का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 16 रन की जरूरत थी लेकिन धवन ने अपनी आईपीएल का शानदार फॉर्म को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बरकरार रखा और अर्धशतक लगाया। धवन के अब टी20 फॉर्मेट में 1641 रन हो गए हैं और वह रैना से आगे निकल गए हैं। 
  
भारत के लिए टी20 में बाएं हाथ के बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक 

शिखर धवन - 1641

सुरेश रैना - 1605

युवराज सिंह - 1177

गौतम गंभीर - 932

टी20 सीरीज का आखिरी मैच 8 तारीख को खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 2-0 से आगे है और उसकी नजरें ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप करने की होगी। भारत इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उन्हें टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुका है और वह एक बार फिर से इतिहास को दोहराना चाहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News