शिखर धवन ने छोड़ा कैच, उस्मान ख्वाजा ने जड़ा अपने करियर का पहला शतक

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2019 - 05:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रांची में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच में कंगारूओं के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने वनडे में अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है। वही  32 साल 80 दिन के ख्वाजा वनडे करियर में अपना पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाजो में आ गए है। फिंच और ख्वाजा ने मिलकर पहले 25 ओवर में पहले विकेट के लिए 156 रन की साझेदारी कर ली है।

इसके साथ ही इन दोनों ने इस मैदान पर किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कप्तान फिंच ने 99 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के लगाए। ख्वाजा और मैक्सवेल (47) के बीच तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हुई। ख्वाजा को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया और उन्हें बुमराह ने लपका। 

इससे पहले वनडे में अपने करियर का पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाजो की सूची इस प्रकार है।

PunjabKesari
ख्वाजा ने कहा..... 

'मैं सच बोलू तो मैं मैदान में बल्लेबाजी बहुत आगे तक बिना सोचे-समझे बल्लेबाजी कर रहा था। कप्तान फिंच ने आज लाजवाब प्रदर्शन किया। जाहिर है कि हमारा काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, हमने 313 रन बनाए है। लेकिन अब हमें अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है ताकि हम इस स्कोर का बजाब करे। गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है और साथ ही रांची की आउटफील्ड काफी तेज है।'

ख्वाजा का अब तक का प्रदर्शन 

PunjabKesari

 

 

 

 

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News