खराब फॉर्म को लेकर सवालों में शिखर धवन, सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 03:31 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट इतिहास में अपने बल्लेबाजी का दमदार प्रदर्शन दिखा चुके टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan)की मौजूद फार्म काफी ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है। 

शिखर धवन की मौजूद फार्म चिंता का विषय

PunjabKesari, sunil gavaskar photo, sunil gavaskar image
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा, 'अगले दो मैचों में धवन अगर अच्छा नहीं खेलते हैं तो लोग उनके बारे में बातें करना शुरू कर देंगे। अगर आप 40-45 रन 100 के स्ट्राइक रेट से बनाते हैं, तो इससे टीम को कोई फायदा नहीं मिलेगा। शिखर धवन को इस बारे में सोचना होगा। जब कोई खिलाड़ी ब्रेक से लौटता है तो उसे लय हासिल करने में समय लगता है।' आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 41 रन की पारी तो खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया। धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में 40 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली थी और इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में भी वो लय में नजर नहीं आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News