धोनी पहले भी हमारे लिए एक मेंटॉर ही थे और आगे भी रहेंगे -विराट
punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 05:12 PM (IST)
दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप 2021 से ठीक पहले अंतररष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बातचीत में एमएस धोनी के टीम इंडिया के साथ बतौर मेंटॉर जुड़ने को शानदार बताया और कहा कि जब धोनी युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे तो वह लाजवाब होगा और इससे ज़्यादा अच्छा युवाओं के लिए और कुछ नहीं हो सकता।
विराट ने कहा कि धोनी ख़ुद भी एक बार फिर टीम के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं, और पहले भी वह जब हमारे साथ खेला करते थे तो भी हम सभी के लिए वह मेंटॉर ही थे। धोनी का मेंटॉर के तौर पर टीम के साथ जुड़ना ख़ासतौर से उन युवाओं के लिए बहुत अच्छा है जो इससे पहले इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं रहे हैं।
खेल के दौरान जब धोनी युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे तो वह बेहतरीन होगा और इससे ज़्यादा अच्छा युवाओं के लिए और कुछ नहीं हो सकता। धोनी जब भी किसी टीम में लीडरशिप की भूमिका में रहते हैं तो उसका कैसा और कितना फ़ायदा मिलता है ये किसी से छुपा नहीं है। इसलिए उनको टीम में दोबारा पाकर मैं बेहद ख़ुश हूं और इसका असर पूरी टीम के मनोबल पर पड़ेगा।