45 साल की उम्र में प्रो टेनिस में डेब्यू करेंगे उरुग्वे के पूर्व फुटबॉल स्टार डिएगो फोर्लान

punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 04:20 PM (IST)

मोंटेवीडियो (उरुग्वे) : उरुग्वे के पूर्व स्ट्राइकर डिएगो फोर्लान अगले महीने एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के युगल मुकाबले में खेलकर पेशेवर टेनिस में पदार्पण करेंगे। टूर्नामेंट आयोजकों ने पुष्टि की कि 45 वर्षीय फोर्लान क्ले कोर्ट उरुग्वे ओपन में अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया के साथ खेलेंगे। यह टूर्नामेंट 11 नवंबर से शुरू होगा। 

फोर्लान ने 2019 में फुटबॉल से संन्यास लिया था। उन्होंने राष्ट्रीय टीम के अलावा फोर्लान मैनचेस्टर यूनाइटेड, एटलेटिको मैड्रिड, इंटरनेजियोनेल और पेनारोल के लिए खेले हैं। उन्होंने उरुग्वे को 2010 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने और 2011 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने में मदद की थी। फोर्लान पिछले साल से आईटीएफ मास्टर्स टूर्नामेंट खेल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि उनके पिता पाब्लो फोर्लान ने भी फुटबॉल करियर के खत्म होने के बाद टेनिस खेला था। उरुग्वे के इस पूर्व स्ट्राइकर ने कहा, ‘मेरे पिता ने 41 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था। यही कारण है कि मैं दो साल की उम्र से (टेनिस) खेल रहा हूं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News