दिग्वेश राठी ने केएल राहुल पर बर्बाद किया DRS, ऋषभ पंत ने लगाई जमकर क्लास

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 12:40 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने उस समय अपना आपा खो दिया जब रहस्यमयी स्पिनर दिग्वेश राठी ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज केएल राहुल पर DRS बर्बाद करने के लिए मजबूर किया। यह घटना IPL 2025 के 40वें मैच में हुई। 

दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान 7वें ओवर में दिग्वेश राठी गेंदबाजी कर रहे थे। अभिषेक पोरेल केएल राहुल के साथ क्रीज पर थे। ओवर की छठी गेंद पर दिग्वेश राठी ने केएल राहुल को फुल डिलीवरी फेंकी, जो अंदरूनी किनारे से टकराई और घूम कर राहुल के फ्रंट पैड पर जा लगी। पहली नजर में गेंद ऑफ-द-लाइन के बाहर जा रही थी, और गेंद पर इतने सारे टर्न के बावजूद, ऐसा लग रहा था कि राहुल बच जाएंगे और अंपायर ने भी अपनी उंगली नहीं उठाई। हालांकि स्पिनर ने ऋषभ पंत के साथ बातचीत के बाद LBW के लिए DRS का फैसला लिया। 

केएल राहुल ज्यादा चिंतित नहीं दिखे। ऑफ स्टंप के बाहर इम्पैक्ट? इसमें कोई बल्ला शामिल नहीं था। अल्ट्राएज पर फ्लैट लाइन देखने को मिली। ऑफ स्टंप के बाहर इम्पैक्ट के कारण इसे नॉट आउट करार दिया गया। जब बड़ी स्क्रीन पर नॉन-आउट का निर्णय दिखाया गया, तो ऋषभ पंत गुस्से में भड़क गए। इसका वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

मैच की बात करें तो अभिषेक पोरेल और केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला दिल्ली ने 8 विकेट से जीत लिया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। लखनऊ ने पहले खेलते हुए ऐडन मारक्रम के अर्धशतक की बदौलत 159 रन बनाए थे। दिल्ली के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाजों ने लखनऊ के गेंदबाजों के हमले निरस्त कर दिए और शानदार जीत हासिल की। केएल राहुल ने 42 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर 18वें ओवर में ही अपनी टीम को जीत दिला दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News