दिनेश कार्तिक ने 38 गेंदों में ठोके 75 रन, डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में बिखेरी चमक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 08:20 PM (IST)

खेल डैस्क : नवी मुंबई में चल रहे डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट के दौरान भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने महज 38 गेंदों में 75 रन बनाकर सबको चौका दिया। दिनेश ने अपनी पारी में पांच चौके और छह छक्के भी लगाए। वह 4 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने अपनी टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 186 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी आरबीआई की टीम सात विकेट के नुसान पर 161 पर ही बना पाई।

 

दिनेश कार्तिक इससे पहले अंततराष्ट्रीय पिच पर इंगलैंड के खिलाफ  दिखे थे। भारतीय टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में इंगलैंड के सामने थी जिसे इंगलैंड ने अपने ओपनर्स की शानदार पारियों की बदौलत 10 विकेट से जीत लिया था। हालंकि इस दौरान कार्तिक तमिलनाडु के लिए नदियाड के जीएस पटेल स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी मैच खेलने भी उतरे थे लेकिन उन्होंने पूरा सीजन नहीं खेला। 

 


फिलहाल दिनेश कार्तिक अभी कमेंट्री बॉक्स में नजर आ रहे हैं। 37 वर्षीय कार्तिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में खेलते दिखेंगे जोकि 31 मार्च से शुरू होगा। कार्तिक ने पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वह ओवरऑल 373 टी20 मुकाबलों में 27.54 के औसत और 135.30 की स्ट्राइक रेट से 6941 रन बना चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News