टाईब्रेक जीतकर चीन के डिंग लीरेन बने 17वें विश्व शतरंज चैम्पियन

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 08:03 PM (IST)

अस्ताना, कज़ाकिस्तान ( निकलेश जैन ) दुनिया को अब विश्व शतरंज चैंपियन मिल गया है । चीन के डिंग लीरेन नें अपने प्रतिद्वंदी रूस के यान नेपोमनिशी को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के टाईब्रेक में 2.5-1.5 से पराजित करते हुए विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच टाईब्रेक के तौर पर चार रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहले तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद सबकी नजरे चौंथे रैपिड पर थी जिसमें नेपोमनिशी सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे । खेल की 45वीं चाल तक खेल एक और ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था तभी डिंग नें नेपो के लिए एक जाल बिछाया और अगली दो चाल में लगातार दो गलत चालों के चलते नेपो की स्थिति खराब हो गयी और 68 चालों तक चले मुक़ाबले के बाद उन्होने हार स्वीकार कर ली और इस तरह डिंग दुनिया के 17वें विश्व शतरंज चैम्पियन बन गए । । प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 18 करोड़ रुपेय है जिसमें विजेता डिंग को करीब 11 करोड़ तो हारने वाले नेपो को 6 करोड़ की राशि मिलेगी ।

देखे डिंग की किस चाल नें बदला खेल - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News