चेन्नई ने सैम कर्रन की जगह इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 04:53 PM (IST)

दुबई : वेस्टइंडीज के आलराउंडर डोमीनिक ड्रेक्स को बुधवार को इंग्लैंड के चोटिल अलराउंडर सैम कर्रन की जगह इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में शामिल किया गया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ड्रेक्स ने एक प्रथम श्रेणी, 25 लिस्ट ए और 19 टी20 मैच खेले हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार है। आईपीएल मैच के दौरान कमर के चोट के कारण कर्रन बाकी बचे आईपीएल मैचों के अलावा आईसीसी टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं।