जसपाल राणा समेत 13 कोच बनेंगे द्रोणाचार्य, 15 खिलाड़ियों को लाइफटाइम ध्यानचंद

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली : देश को मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अनीष भानवाला जैसे विश्वस्तरीय निशानेबाज देने वाले अनुभवी कोच जसपाल राणा सहित कुल 13 कोचों को 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल समारोह के जरिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा जबकि 15 खिलाडिय़ों को आजीवन उपलब्धि के ध्यानचंद सम्मान प्रदान किया जाएगा।
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए बनी 12 सदस्यीय समिति ने द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए 13 नामों और ध्यानचंद पुरस्कार के लिए 15 नामों की खेल मंत्रालय को सिफारिश की थी जिस पर खेल मंत्रालय ने अपनी मोहर लगा दी है। इस बार द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए 100 से ज्यादा आवेदन आए थे जबकि ध्यानचंद पुरस्कार के लिए 40 से ज्यादा नाम थे।

द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए कोचों के नामों की सूची 
लाइफटाइम वर्ग :
धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), के के हुड्डा (कबड्डी), विजय मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओ पी दाहिया (कुश्ती)।
नियमित वर्ग : योगेश मालवीय (मल्लखंब), गौरव खन्ना (पैरा बैडमिंटन), जसपाल राणा (निशानेबाजी), कुलदीप हांडू (वुशु) और जूड फेलिक्स (हॉकी)
ध्यानचंद पुरस्कार के लिए खिलाड़यिों के नामों की सूची
जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स), कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), तृप्ति मुरगुंडे (बैडमिंटन), प्रदीप गन्धे (बैडमिंटन), एन उषा (बॉक्सिंग), लाखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), मनजीत सिंह (रोइंग), स्वर्गीय सचिन नाग (तैराकी), नंदन बल (टेनिस), नेत्र पाल हुड्डा (कुश्ती) और जे रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स), सत्य प्रकाश तिवारी (पैरा बैडमिंटन)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News