प्रैक्टिस के दौरान कोहली की उंगली में लगी गेंद, क्या खेल पाएंगे पहला T20 मैच!

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 10:55 AM (IST)

कोलकाता: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर यहां अभ्यास के दौरान कैच लेते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली की बाएं हाथ की छोटी ऊंगली में गेंद लग गई। यह घटना भारत के अभ्यास सत्र के पहले हिस्से में हुई। 

PunjabKesari
दरअसल, भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल तुरंत कोहली का उपचार करने लगे और उन्हें ‘मैजिक स्प्रे' लगाते हुए देखा गया। स्पिन आलराउंडर रविंद्र जडेजा अभ्यास सत्र में मौजूद नहीं थे जो गुरूवार को यहां पहुंचने वाले अंतिम खिलाड़ी थे। दोनों टीमें 22 महीनों के बाद एक दूसरे खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेल रही हैं।  बता दें कि नए साल में भारतीय टीम के श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में सभी की निगाहें वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर लगी होंगी। पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने तक बाहर रहे बुमराह इस भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए उन्हें सतर्कता के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News