दुती चंद ने 100 मीटर में तोड़ा अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 08:30 PM (IST)

रांची : विश्व चैंपियनशिप में निराश करने करने वाली फररटा धाविका दुती चंद ने इस निराशा को पीछे छोड़ते हुए 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को 100 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में 11.22 सेकंड का समय लेकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉडर् तोड़ दिया।

ओडिशा की 23 वर्षीय दुती ने इस साल अप्रैल में दोहा में एशियाई चैंपियनशिप में 11.26 सेकंड का समय लेकर रचिता मिस्त्री के वर्ष 2000 के 11.26 सेकंड के रिकॉडर् की बराबरी की थी। दुती ने फाइनल में 11.25 सेकंड का समय लेकर खिताब जीता और अर्चना सुसीनद्रन तथा हिमाश्री रॉय को पीछे छोड़ दिया। दुती दोहा में विश्व चैंपियनशिप में 11.48 सेकंड का समय निकाल पाई थीं और यहां हीट में कल उन्होंने 11.55 सेकंड का समय लिया था।

यहां सेमीफाइनल और फाइनल में उन्होंने जो समय निकाला, यदि यह समय उन्होंने दोहा में निकाला होता तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती थीं। पुरुष 100 मीटर दौड़ में ओडिशा के ही अमिया कुमार मलिक ने 10.46 सेकंड का समय निकालकर जीत हासिल की। विश्व चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचे एमपी जाबिर ने 400 मीटर बाधा दौड़ 49.41 सेकंड के मीट रिकॉडर् में जीती। हरियाणा के 23 वर्षीय राहुल रोहिल्ला ने 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा जीती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News