मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्लीः इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके विंडीज के दिग्गज आॅलराउंडर ड्वेन ब्रावो अपनी स्टाइलिश लाइफ के लिए जाने जाते हैं। वह एक खतरनाक खिलाड़ी तो रहे लेकिन साथ-साथ में किसी सिंगर से भी कम नहीं हैं। वहीं अगर इनकी वाइफ का जिक्र करें तो भी किसी से कम नहीं हैं। वह अक्सर अपने हाॅट फोटोशूट के चलते चर्चा में रहती है।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit

ब्रावो की वाइफ रैजीना रमजीत बेहद खूबसूरत हैं और साल 2013 में वो मिस वर्ल्ड की प्रतियोगी भी रह चुकी हैं। ब्रावो की इस खूबसूरत बीवी का नाम है रेगिना रामजीत जिनसे ब्रावो एक लम्बे समय तक डेटिंग करने के बाद अपनी जीवन संगिनी के रूप में चुन लिया था।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit

रैजीना एक प्रसिद्ध सांबा डांसर भी हैं। रैजीना के इंस्टाग्राम पर 38 हजार के आसपास फॉलोअर्स हैं, जिस पर वह अपनी उत्तेजक फोटोज डालने के लिए मशहूर है।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit

ब्रावो की फॅमिली में उनके माता-पिता के अलावा दो बच्चे भी हैं लड़की का नाम दवानीस है और लड़के का डीजे जूनियर। ब्रावो को ड्रिंक करने की आदत है लेकिन सिगरेट को वो हाथ भी नहीं लगाते हैं। उन्हें नाचने, गाने का काफी शौक हैं बॉलीवुड से उनका खास नाता भी हैं।
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit
मिस वर्ल्ड रह चुकी है ब्रावो की Wife, अपने हाॅट फोटोशूट के चलते रहती है चर्चा में, Regina Ramjit


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Related News