मौके को भुनाने की फिराक में टीम इंडिया, हमें बचना होगा: लैंगर            

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:02 PM (IST)

एडीलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें जोरो-शोरों से तैयारियों में जुटी हैं। इस सीरीज में अभी आक्रामकता, स्लेजिंग, जैसे मुद्दों पर भी बयानबाजी काफी पहले से चली आ रही है। एेसे में मैच से पहले आॅस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि आॅस्ट्रेलिया के विवादों से घिरे होने के कारण भारतीय टीम मौके को भुनाने की फिराक में होगी, लेकिन उस पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव भी रहेगा ।
sports news, Cricket news in Hindi, Australia coach, Justin Langer, Team India, Captain Kohli, test series
लैंगर ने आॅस्ट्रेलियाई एक बेवसाइट से कहा, ‘भारतीय टीम ने शिकार को सूंघ लिया है । ठीक उसी तरह जैसे 2001 में आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने किया था । हम भारत में जीतने से मामूली अंतर से चूक गए और 2004 में हमने जीत दर्ज की ।’ उन्होंने कहा, ‘आप उन पलों का अनुमान लगा लेते हैं। मुझे लगता है कि भारत वैसा ही महसूस कर रहा होगा ।’
sports news, Cricket news in Hindi, Australia coach, Team India, Caption Kholi, test series
भारत ने आॅस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। इसके अलावा उसे फरवरी में दक्षिण अफ्रीका और सितंबर में इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में हराया । लैंगर ने कहा कि कोहली की टीम बहुत अच्छी है और वे उसे कतई हलके में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, ‘वह अच्छी टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी है। हम उनका पूरा सम्मान करेंगे। वे आॅस्ट्रेलिया में अधिक सफल नहीं रहे और आॅस्ट्रेलियाई टीम भी भारत में कामयाब नहीं रही । उन पर भी काफी दबाव होगा ।’     
                

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News