महिला बाइकर इलिना कुजाविनी की हादसे में मौत, इंस्टा. पर हैं लाखों फॉलोअर
punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 07:18 PM (IST)
कीव : यूक्रेन की महिला बाइकर इलिना कुजाविनी की राजधानी कीव में एक सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई। 41 साल की इलिना बाइकिं्ग जगत में जाना-माना नाम थी। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों प्रशंसक थे। इलिना मोटोब्लॉगर होने के अलावा ग्लैमर जगत में भी अच्छी पैठ रखती थी।
बताया जा रहा है कि इलिना रोजाना की तरह राइड पर थी कि नार्दर्न उक्रेन की राजधानी में हादसे का शिकार हो गई। वहीं, इलिना की मौत के बाद मौके पर इक_ा हुए उनके दोस्तों की पुलिस के साथ बहस भी हो गई। इन्हें तितर बितर करने के लिए पुलिस को बल का भी प्रयोग करना पड़ा। हालांकि यह खबरें अब तक नहीं आई है कि इस विवाद में इलिना का कोई दोस्त गिरफ्तार हुआ है या नहीं।
बताया जा रहा है कि बी.एम.डब्ल्यू. कार चालक ने बिना इंडिकेटर दिए कार की लेन बदल ली थी। इलिना जोकि तेज स्पीड पर थी, की बाइक कार से टकरा गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर जब एंबुलैंस आई तो उनकी सांसें चल रही थी लेकिन जब उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले गए तो उनकी मौत हो गई।
इलिना की फोटोज-