ENG vs AUS : एलेक्स केरी का गजब कैच, फिल साल्ट के उड़ा दिए होश, वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 12:14 AM (IST)

खेल डैस्क : लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एलेक्स केरी ने फिल सॉल्ट का गजब कैच पकड़कर सबके होश उड़ा दिए। इंग्लैंड की टीम जब पहले खेलने उतरी थी तो सॉल्ट ने पहले ही ओवर में कुछ शॉट लगाए थे। दूसरा ओवर द्वारशुइस ने फेंकना था। मैच की तीसरी गेंद तेजी से साल्ट के बल्ले से टकराकर मिड-ऑन बाउंड्री की ओर निकल गई। कैरी वहां खड़े थे, उन्होंने जमीन को कवर किया और गोता लगाते हुए गेंद को हवा में पकड़ लिया। कैच देखते ही फैंस उत्साहित हो गए। देखें वीडियो-

 

 

कमेंट्री कर रहे माइकल एथरटन ने कहा कि क्या कैच है, यह एक अविश्वसनीय कैच है... कैरी, जिन्हें हम आम तौर पर स्टंप के पीछे देखते हैं, ने खुद को दाईं ओर उछाला है और मिड-ऑन पर काफी शानदार कैच लिया है। वहीं, मेल जोन्स ने कहा कि अगर वह कभी विकेटकीपिंग में वापस जाना चाहेगा तो शायद वह अब ऐसा नहीं करेगा, अगर वह इसी तरह कैच पकड़ता रहा। वहीं सोशल मीडिया पर भी केरी की तारीफ हुई। एक फैन ने लिखा- केरी सुपरमैन फील्डर! यह डेढ़ गुना ज्यादा चिल्लाने वाला है... अपमानजनक कैच!! दूसरे ने लिखा- फ्लाइंग एलेक्स कैरी का एक स्टनर... आपके द्वारा देखे गए सर्वश्रेष्ठ कैचों में से एक। 

 


मैच की बात करें तो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन का रिकॉर्ड चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन डंकेट के 165 तो जो रूट के 68 रनों की बदौलत 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए थे। डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही। लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने 63 तो लबुछेन ने 47 रन बनाकर स्कोर पटरी पर ला दिया। आखिर जोश इंग्लिस ने एक छोर संभाला और 120 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। जोश को एलेकस कैरी का बाखूबी साथ मिला जिन्होंने 63 गेंदों पर 69 रन बनाए। मैक्सवेल ने भी 32 रनों का सहयोग किया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News