ENG vs IND : पंत की पारी देखकर पॉल कोलिंगवुड ने किया सलाम, बोले- हम डरे नहीं हैं

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 01:56 PM (IST)

बर्मिंघम : ऋषभ पंत के 146 रन ने भले ही उन्हें बैकफुट पर ला दिया हो लेकिन इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने कहा कि मेजबान टीम डरी हुई नहीं है और 5वें टेस्ट में वापसी करेगी। पंत उस समय बल्लेबाजी के लिये उतरे जब भारत के 5 विकेट 98 रन पर गिर चुके थे।

पंत के शतक के दम पर भारत ने पहले दिन 7 विकेट पर 338 रन बनाए। पंत ने 111 गेंद की पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़े। कोलिंगवुड ने पहले दिन के खेल के बाद कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम लंबे समय तक दबाव में रहेंगे लेकिन पंत की पारी को सलाम। जब आप विश्व स्तरीय खिलाडिय़ों के खिलाफ खेलते हैं तो विश्व स्तरीय प्रदर्शन होता है।

उन्होंने कहा कि हम चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करने से डरते नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हमारेे प्रदर्शन से स्पष्ट है कि हम विरोधी टीम से डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे। हम ज्यादा से ज्यादा आक्रमण की कोशिश करते हैं और विकेट चटकाने का प्रयास करते हैं। हम रन रेट गिरने नहीं देना चाहते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News