इंगलैंड कप्तान जो रूट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूके

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 09:51 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट (Joe Root) सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट में अपना एक वर्ल्ड रिकॉर्ड आगे नहीं बढ़ा पाए। दरअसल, जो रूट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले सात टेस्ट में लगातार 50+ स्कोर बना रहे थे। लेकिन सेंचुरियन टेस्ट में उनका यह क्रम टूट गया। विश्व क्रिकेट में संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी क्रिकेटर ने किसी देश के खिलाफ लगातार सात टेस्ट में 50+ स्कोर बनाया हो।

जो रूट बनाम दक्षिण अफ्रीका (टेस्ट)

24 और 73
50 और 29
110 और 4*
76 और 20
190 और 5
29 और 50
52 और 49
29 (सेंचुरियन टेस्ट पहली पारी)

बता दें कि सेंचुरियन में इंगलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 284 रनों पर सिमेट गई थी। इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कुरैन ने 4-4 विकेट चटकाए थे। लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने इंगलैंड को मात्र 181 रन पर ऑल आऊट कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News