इंगलैंड के प्लेयरों को मिलेगी नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग, रोरी बर्न्स ने कही अहम बात

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 09:28 PM (IST)

चेन्नई : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की अपने खिलाड़ियों को नस्लवाद रोधी ट्रेनिंग देने की पहल का स्वागत किया। एक सर्वे में पता चला कि इंग्लिश क्रिकेट में नस्लवाद काफी फैला हुआ है। यह सर्वे पेशेवर क्रिकेटर संघ द्वारा किया गया जिसमें 600 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और 45 प्रतिशत लोगों ने दावा किया कि नस्लवाद साथी खिलाड़ियों ने ही किया जबकि 10 प्रतिशत ने कहा कि यह कोच की तरफ से किया गया जबकि 30 प्रतिशत ने सोशल मीडिया या प्रशंसकों से इसका अनुभव किया।

बर्न्स ने कहा- मुझे लगता है कि हम इसके लिये लोगों को जागरूक कर सकते हैं। यह खेल अहम है और यह देखना अच्छा है कि पेशेवर क्रिकेटर संघ और ईसीबी खिलाड़ियों को शिक्षित करने के लिये इसे जरूरी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इससे विविधता बढ़ेगी और यह मेरे लिये सकारात्मक चीज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News