बिग बैश लीग से हटे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज टॉम बैंटन, सामने आई बड़ी वजह

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 07:32 PM (IST)

लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज टॉम बेंटन ने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल (बायो बबल) के कारण थकावट की वजह से ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 सीरीज बिग बैश लीग से हटने का फैसला किया है। बेंटन बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेलते हैं और उनके इस टूर्नामेंट से हटने से उनकी टीम को झटका लगा है। ॉ

बेंटन आईपीएल में भी खेले थे जहां उन्हें करीब डेढ़ महीने तक बायो बबल में रहना पड़ा था। इस बीच ब्रिस्बेन की टीम के अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान कोरोना से संक्रमित हुए हैं और वह शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे जिससे टीम को 24 घंटे के अंदर दो झटके लगे हैं।

बेंटन ने कहा कि जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल में रहना उससे भी ज्यादा कठिन है जितना मैंने सोचा था और इससे मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे पता है कि ब्रिस्बेन की टीम को मुझसे उम्मीद थी लेकिन मुझे भरोसा है कि जब मैं कोच डेरेन लेमैन और कप्तान क्रिस लिन से बात करुंगा तो वह इस बात को समझेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News

Recommended News