इंग्लैंड को विश्व कप की मेजबानी करनी चाहिए- सेप ब्लाटर

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 06:15 PM (IST)

मास्कोः फीफा के पूर्व अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने कहा कि उन्हें लगता है कि विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में कराया जाना चाहिए जब अगली बार टूर्नामेंट की मेजबानी का नंबर यूरोप का होगा। ब्लाटर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के आमंत्रण पर मैच देखने मास्को पहुंचे हैं जबकि विश्व फुटबाल के प्रमुख पद पर 17 वर्ष के दौरान कथित भ्रष्टाचार के आरोप के कारण उन्हें खेल से प्रतिबंधित कर दिया गया।

PunjabKesari

ब्लाटर ने कहा, ‘‘(फीफा प्रमुख जियानी) इनफैनटिनो के साथ अच्छे संबंध हैं। वह मेरे कुछ मैच देखने जाने से शर्मसार नहीं होंगे। मैंने पुतिन के साथ डिनर किया। आपको रूस को विश्व कप की मेजबानी के लिये बधाई देनी चाहिए और देश के प्रमुख को भी।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां खेल और राजनीति को मिलाने यहां नहीं आया हूं।’’ यह पूछने पर कि अगला मेजबान किसे होना चाहिए तो ब्लाटर ने कहा, ‘‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि इस टूर्नामेंट को इंग्लैंड में होना चाहिए।’’ इंग्लैंड 2018 टूर्नामेंट के मतदान के लिये बोली लगाने में रूस से हार गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News