इंगलैंड को पहला विश्व कप दिलाने वाले इयोन मोर्गन ने कही बड़ी बात

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 12:52 AM (IST)

जालन्धर : विश्व कप जीतने के बाद इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को बधाई देते हुए कहा कि वह जिस तरह टीम का नेतृत्व करते हैं यह बेहद उनके और उनकी टीम के लिए बेहद सराहनीय है। मोर्गन ने कहा कि यह एक कठिन विकेट था। यहां सभी को स्कोर करना मुश्किल लगता था। बटलर और स्टोक्स ने एक-साथ साझेदारी की। वह जब क्रीज पर थे तो मुझे लगा कि यह अंत तक पहुंच जाएंगे। 
वहीं, विश्व कप जीत की यादें साझा करते हुए मोर्गन ने कहा कि यह 4 साल की यात्रा रही है। हमें इस तरह की विकेटों पर खेलना कठिन लगता है। सुपर ओवर खेलने गए हमारे साथियों को पूरा क्रैडिट देना चाहूंगा। आर्चर हर बार जब भी सामने आया है सुधार करता है। वास्तव में अविश्वसनीय। डै्रसिंग रूम में आज हर कोई विले, बिलिंग्स जो की टीम से बाहर हो गए को भी मिस कर रहा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News