यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट अगले साल तक स्थगित

punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2019 - 03:04 PM (IST)

मुंबई: आयरलैंड, स्काटलैंड और नीदरलैंड में होने वाले पहले यूरो टी20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है। आयरलैंड, स्काटलैंड और नीदरलैंड की छह शहर आधारित फ्रेंचाइजी के बीच यह टूर्नामेंट 30 अगस्त से 22 सितंबर तक होना था। 

यूरो टी20 स्लैम के बोर्ड की ओर से प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस साल टूर्नामेंट का आयोजन संभव नहीं हो पाएगा। मिश्रा ने कहा, ‘यूरो टी20 स्लैम के बोर्ड, साझेदारों और फ्रेंचाइजी मालिकों ने फैसला किया है कि 2019 में प्रतियोगिता का आयोजन संभव नहीं होगा।' क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वारेन ड्यूट्रोम ने कहा कि वह फैसले से निराश हैं लेकिन उन्होंने आशा जताई कि अगले साल तक इसमें रुचि बरकरार रखी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News