फबियानों करूआना बने सैंट लुईस रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 09:16 PM (IST)

सैंट लुईस, यूएसए ( निकलेश जैन ) दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करुआना नें ग्रांड चैस टूर के अंतिम रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है । दुनिया के 10 शीश खिलाड़ियों के बाद एक रैपिड और 2 ब्लिट्ज़ के टूर्नामेंट खेले गए । रैपिड के मुकाबलो के बाद फबियानों 5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर थे जबकि यूएसए के ही रोबसोन रे और फ्रांस के मकसीम लागरेव क्रमशः 5.5 और 5 अंक बनाकर पहले दो स्थानो पर चल रहे थे । इसके बाद हुए ब्लिट्ज़ के पहले टूर्नामेंट मे भी करूआना का प्रदर्शन कुछ बहुत खास नहीं रहा और वह 5 अंक बनाकर पांचवें स्थान पर रहे जबकि 7 अंको के साथ मकसीम पहले स्थान पर रहे  जबकि रेबसोन रे 2.5 अंक बनाकर नोवे स्थान पर रहे और ख़िताबी दौड़ से दूर हो गए ।

PunjabKesari

इसके बाद हुए तीसरे ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के पहले तक मकसीम 12 अंको के साथ पहले और करूआना 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे पर इस बार वह 3.5 अंक बनाकर आठवे स्थान पर रहे

PunjabKesari

जबकि करूआना नें अच्छा खेल जारी रखते हुए 6 अंक बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया और इस प्रकार करूआना कुल 16 अंको के साथ खिताब जीत गए जबकि 15.5 अंको के साथ मकसीम दूसरे स्थान पर रहे । रूस के याना नेपोमनिशि तीसरे स्थान पर रहे ।

इस जीत के बाद करूआना को 40 हजार डॉलर तो मकसीम को 30 हजार डॉलर और नेपोमनिशि को 22500 डॉलर का पुरुष्कार दिया गया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Recommended News

Related News