आतंकी हमले का शिकार हुए बार में भी मना फ्रांस की जीत का जश्न

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 08:18 PM (IST)

पेरिसः नवंबर 2015 के आतंकवादी हमले का शिकार हुए पेरिस के एक बार में फ्रांस की विश्व कप की जीत का जश्न मनाकर फुटबाॅल प्रेमियों ने संकेत दिया कि लगातार आतंकियों के निशाने पर होने के बावजूद फ्रांस दहशत के साए में नहीं जिएगा ।            

पेरिस के केरिलोन बार में शैंपेन की बोतलें लगातार खुलती रही । लोग देर तक जश्न में डूबे रहे । उस देश के लिये यह जश्न कई सौगातें लेकर आया है जो अभी भी तीन साल पहले हुए उस आतंकी हमले को भुला नहीं है जिसमें 130 लोग मारे गए थे ।            
PunjabKesari
एक युवा इंजीनियर बेनोइट बर्डेट ने कहा ,‘‘ यहां पर टीम को विश्व कप जीतते देखना एक संकेत है। हम दुनिया को दिखान चाहते हैं कि पेरिस का जज्बा कभी नहीं मरेगा ।’’ एक तकनीशियन लुडोविच जी ने कहा,‘‘ सभी को आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ जश्न मनाते देखना सुखद है। अब नस्लवाद जैसी कोई समस्या नहीं है। सिर्फ फुटबाल से ही यह संभव है। ’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News