एफसी गोवा ने मिरांडा को अंतरिम कोच बनाया

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 09:14 PM (IST)

गोवा : भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबालर क्लिफोर्ड मिरांडा को एफसी गोवा का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है और वह डेरिक परेरा के अंतर्गत काम करेंगे जिन्हें इंडियन सुपर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए टीम का तकनीकी निदेशक बनाया गया है। परेरा पिछले तीन सत्र से टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने 2017-18 में सहायक कोच की भूमिका निभाई थी और फिर पिछले सत्र में टीम के तकनीकी निदेशक बने।

परेरा एफसी गोवा के युवा विकास के प्रमुख थे और उनके मार्गदर्शन में एफसी गोवा की तीन टीमें चैंपियन बनीं। वह पिछले साल भारत की अंडर-23 टीम के प्रभारी भी थे। मिरांडा इससे पहले टीम के साथ सहायक कोच की भूमिका में थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News