ब्रिस्बेन में वापसी करेगी महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:24 AM (IST)

 

पेरिस: विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा 2020 के अपने अभियान की शुरुआत ब्रिस्बेन में करेंगी जिसके लिए आयोजकों ने उन्हें वाइल्ड कार्ड दिया है। यह 32 वर्षीय रूसी खिलाड़ी अगस्त में यूएस ओपन में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी सेरेना विलियम्स से पहले दौर में हारने के बाद किसी टूर्नामेंट में नहीं खेली है।

शारापोवा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो संदेश में कहा, ‘हाय ब्रिस्बेन। मुझे तुम्हारी बहुत कमी खली और मैं अपने सत्र की शुरुआत आपके टूर्नामेंट और आपके शहर में करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।' शारापोवा 2019 सत्र में कंधे की चोट से जूझती रही और इस कारण केवल 15 प्रतिस्पर्धी मैच ही खेल पाई। इससे वह विश्व रैंकिंग में 133वें स्थान पर खिसक गई। उन्होंने 2015 में ब्रिस्बेन ओपन का खिताब जीता था। इस बार यह टूर्नामेंट सोमवार से शुरू होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News