फीडे विश्व कप शतरंज – भारतीय खिलाड़ियों की नजरे प्री क्वाटर फाइनल पर

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 08:49 AM (IST)

बाकू , अजरबैजान ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में लगातार तीन नॉक आउट दौर के बाद अब पुरुष वर्ग में भारतीय खिलाड़ियों की नजरे प्री क्वाटर फाइनल पर तो महिला वर्ग में क्वाटर फाइनल में जगह बनाने पर लगी हुई है । पुरुष वर्ग में चौंथे दौर में भारत के शीर्ष विश्व नंबर 9 खिलाड़ी डी गुकेश का सामना रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से होगा और गुकेश इस मैच में एक बार फिर जीत के दावेदार होंगे। भारत के विदित गुजराती के सामने भी फ्रांस के एटीने बेक्रोट होंगे तो अर्जुन एरिगासी के सामने उज्बेकिस्तान के सामने जवोखीर सिंदारोव ,इन दोनों मुकाबलों में विदित और अर्जुन का पडला भारी माना जा रहा है । वहीं भारत के प्रज्ञानन्दा और निहाल के मुकाबलों पर भी सबकी नजरे होंगी जहां प्रज्ञानन्दा के सामने विश्व नंबर दो यूएसए के हिकारु नाकामुरा होंगे तो निहाल सरीन के सामने विश्व नंबर 5 रूस के यान नेपोमनिशी जहां इन दोनों खिलाड़ियों को आगे जाने के लिए बड़ा उलटफेर करना होगा ।

महिला वर्ग में भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को जॉर्जिया की बेला खोटेनाश्विली से तो हरिका द्रोणावल्ली का सामना फ्रांस की एलिने रोएबेर्स से होगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News