महिला फीडे ग्रां प्री शतरंज – बीबीसारा नें पोलिना को हराकर बनाई बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज के तीसरे टूर्नामेंट में 6 राउंड के बाद कजाकिस्तान की बीबीसारा अस्सुबाएवा और चीन की जू जिनर 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही है हालांकि टाईब्रेक के आधार पर बीबीसारा पहले स्थान पर पहुँच गयी है । बीबीसारा नें छठे राउंड में रूस की पोलिना शुवालोवा को पाजीत करते हुए टूर्नामेंट में अपनी चौंथी जीत दर्ज की । बीबीसारा नें इससे पहले भारत की हरिका द्रोणावल्ली , आर वैशाली और जॉर्जिया की नीनों बतसीश्वली को पराजित किया था जबकि रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना से उन्हे हार का सामना करना पड़ा था । चीन की जू जिनर नें इस राउंड में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे से ड्रॉ खेला जबकि भारत की कोनेरु हम्पी को आज जर्मनी की एलीसाबेथ पेहेट्ज़ के हटने की वजह से एक अंक मिला और वह अब 3.5 अंक बनाकर गोरयाचकिना और पोलिना के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है । टूर्नामेंट 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा । फीडे ग्रां प्री का महत्व इसीलिए ज्यादा है क्यूंकी यह फीडे की विश्व शतरंज चैंपियनशिप साइकल का हिस्सा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News