साइप्रस फीडे ग्रां प्री 2025: भारतीय उम्मीदें हरिका और दिव्या पर टिकीं
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:18 PM (IST)

निकोसिया , साइप्रस ( निकलेश जैन ) फीडे महिला ग्रां प्री सीरीज 2024-25 का चौथा और अंतिम चरण 14 से 25 मार्च तक साइप्रस की राजधानी निकोसिया में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया की 10 शीर्ष महिला खिलाड़ी शामिल होंगी, जहां न केवल पुरस्कार राशि बल्कि महत्वपूर्ण ग्रां प्री अंक भी दांव पर होंगे। इन अंकों के आधार पर ही 2026 में होने वाले फीडे कैंडीडटेस के लिए दो खिलाड़ी अपनी जगह बनाएँगी ।
भारतीय चुनौती: हरिका और दिव्या पर रहेंगी निगाहें
भारत की अनुभवी ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली और युवा प्रतिभा दिव्या देशमुख इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व करेंगी। तीन बार की विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता और ओलंपियाड टीम विजेता हरिका के पास इस सिरीज़ में आगे बढ़ने का यह आखिरी मौका होगा।
दिव्या देशमुख, जो भारतीय महिला शतरंज में तेजी से उभरते सितारे के रूप में पहचानी जा रही हैं, इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय शतरंज में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के इरादे से खेलेंगी।
प्रतियोगिता का प्रारूप और पुरस्कार
इस ग्रां प्री सिरीज़ में कुल 20 खिलाड़ी भाग ले रही हैं, जिनमें प्रत्येक खिलाड़ी को कुल छह टूर्नामेंटों में से तीन में खेलने का मौका मिलेगा।प्रत्येक टूर्नामेंट 10-खिलाड़ियों का राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। प्रत्येक टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि €80,000 है, साथ ही सिरीज़ के समापन पर शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बीच €1,20,000 की अतिरिक्त राशि वितरित की जाएगी।