विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2024: पहले दिन कई उलटफेर
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 09:40 PM (IST)
निकलश जैन की रिपोर्ट
मोंटेसिल्वानो, इटली में आयोजित विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप 2024 के पहले राउंड में रोमांचक मुकाबले और अप्रत्याशित परिणाम देखने को मिले। 80 देशों के 716 खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, और पहले ही दिन कई शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती मिली।
गर्ल्स अंडर-8 वर्ग में, चौथी वरीय एलिजा इयाना (रोमानिया) को 44वीं वरीय अज़ालिया बालाकानोवा (कज़ाखस्तान) ने हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं, 47वीं वरीय उमेश मराठे नारायणी (भारत) ने सातवीं वरीय तमिलसेल्वन तारा (इंग्लैंड) को ड्रॉ पर रोक लिया।
ओपन अंडर-8 में, दूसरे बोर्ड पर 62वीं वरीय जिया जीनिंग (ऑस्ट्रेलिया) ने दूसरे वरीय हू जुन्यान (इंग्लैंड) को ड्रॉ पर रोककर चौंका दिया। भारतीय खिलाड़ी मणि सर्बाथो, जो सातवीं वरीयता प्राप्त हैं, ने कज़ाखस्तान के अरिस्तान ज़ानाबायेव पर शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
गर्ल्स अंडर-10 में शीर्ष तीन बोर्ड पर वरीय खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की, लेकिन चौथे बोर्ड पर 53वीं वरीय मारिया मुखोरीना (फिडे) ने चौथी वरीय इदर त्सेलमून (मंगोलिया) को ड्रॉ पर रोका। वहीं, 54वीं वरीय याली मच्छिया-शाहर (इज़राइल) ने पांचवीं वरीय फ्रिडा ब्जेरेगार्ड हेगन (डेनमार्क) को ड्रॉ पर रोक दिया। भारतीय खिलाड़ी 9वीं वरीय समीक्षा पुंगवनम ने आर्मेनिया की अरीना मिनास्यान के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की।
ओपन अंडर-10 वर्ग में शीर्ष पांच वरीय खिलाड़ियों ने आसानी से जीत दर्ज की। 18वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी अद्विक अमित अग्रवाल ने इटली के लोकल खिलाड़ी लियोनार्डो डेला पेनना को हराकर जीत हासिल की।
गर्ल्स अंडर-12 में शीर्ष वरीयता प्राप्त लोरी क्यू (अमेरिका) को अपनी ही देश की 46वीं वरीय एलिस चोवानेक के खिलाफ ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी तीसरी वरीय प्रतीति बोरदोलोई ने फ्रांस की इलियाना मेसाली एंगर को हराकर मजबूत शुरुआत की। वहीं, पांचवीं वरीय श्री दर्शिनी टी (भारत) ने ग्रीस की इवांगेलिया सिस्कौ पर जीत दर्ज की।
ओपन अंडर-12 को इस टूर्नामेंट का सबसे मजबूत वर्ग माना जा रहा है। शीर्ष वरीय एफएम विक्टर गोलिस (पोलैंड) ने आसानी से जीत हासिल की, लेकिन दूसरे बोर्ड पर 74वीं वरीय भारतीय खिलाड़ी आदिक थियोफेन लेनिन ने दूसरे वरीय एफएम मार्क स्मिरनोव (कज़ाखस्तान) को ड्रॉ पर रोककर बड़ा उलटफेर किया। इसी तरह, 75वीं वरीय जीनन शिया ने तीसरे वरीय नोहा रिज़टवेल्ड (नीदरलैंड) को ड्रॉ पर रोका।
चैंपियनशिप का आयोजन कांग्रेस सेंटर पाला डीन मार्टिन में हो रहा है, जहां सभी खिलाड़ी एक ही हॉल में खेल रहे हैं। सभी बोर्ड लाइव प्रसारण के लिए डीजीटी शतरंज बोर्ड से जुड़े हुए हैं, और मैचों का लाइव टेलीकास्ट आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले दिन के इन परिणामों ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया है।