फीडे विश्व कप शतरंज – आनंद नें किया शुभारंभ ,गुकेश , हम्पी समेत 8 भारतीय दूसरे दौर से करेंगे प्रतिभागिता

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 07:23 PM (IST)

बाकू , अजरबैजान , विश्व कप शतरंज की सारी तैयारियां अजरबैजान की राजधानी बाकू में हो गयी है और अब कल से नॉक आउट फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मुक़ाबले शुरू हो जाएंगे । पुरुष वर्ग में कुल 156 खिलाड़ियों के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत होगी जिसमें से कुल 50 शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को सीधे दूसरे राउंड में प्रवेश दिया गया है ।

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान में फीडे के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद नें पहले बोर्ड के लिए रंग चुनकर प्रतियोगिता का तकनीकी उदघाटन किया 

प्रतियोगिता में खिलाड़ी आपस में दो क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे और अगर परिणाम नहीं आया तो टाईब्रेक से जीतने वाले खिलाड़ी को अगले दौर में स्थान मिल जाएगा जबकि हारने वाला टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन इस बार अपने विश्व कप ना जीत पाने का दाग मिटाने एक बार फिर शीर्ष दावेदारी प्रस्तुत करेंगे , भारत के डी गुकेश, विदित गुजराती ,पेंटाला हरीकृष्णा , अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा  और निहाल सरीन दूसरे राउंड से खेलेंगे जबकि हर्षा भारतकोठी , एसएल नारायनन , अभिमन्यु पौराणिक, अधिबन भास्करन और कार्तिक वेंकटरमन पहले राउंड से खेलते नजर आएंगे और उन्हे जीतकर दूसरे राउंड में जगह बनाना होगी ।

महिला वर्ग में कुल 64 खिलाड़ी खेल रही है जिसमें विश्व चैम्पियन ज़ू वेंजून समेत भारत की कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली और आर वैशाली को दूसरे राउंड से सीधा प्रवेश दिया गया है जबकि दिव्या देशमुख ,नंदिधा पीबी , प्रियांका नुताकी ,मैरी अन गोम्स पहले राउंड से चुनौती प्रस्तुत करेंगी ,


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News