फीडे विश्व यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप – पी इनियन होंगे शीर्ष भारतीय

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 09:09 PM (IST)

चेन्नई ,तामिलनाडु ( निकलेश जैन ) कोविड के काल मे फीडे नें लगातार ऑनलाइन शतरंज को बहुत बढ़ावा दिया है और फीडे शतरंज ओलंपियाड से शुरू हुआ यह क्रम विश्व यूथ ऑनलाइन स्पर्धा , विश्व दिव्यांग , विश्व कोरपोरेट के बाद अब विश्व ऑनलाइन यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे खेली जाएगी । टूर्नामेंट मे 73 देशो के 1002 खिलाड़ी खेलने जा रहे है । भारत से ग्रांड मास्टर पी इनियन इसमें शीर्ष खिलाड़ी के तौर पर भाग लेंगे जबकि प्रतियोगिता के टॉप सीड रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव होंगे । भारत के 61 वे ग्रांड मास्टर पी इनियन विश्व यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप मे भारत और अपने विश्वविद्यालय भारतियार का प्रतिनिधित्व करेंगे ,उनके अलावा हर्षित राजा मसूरी विश्वविद्यालय , मित्रभा गुहा मौलाना अब्दुल कलाम आजाद विश्वविद्यालय ,नीलाश सहा एडम्स विश्वविदयालय का प्रतिनिधित्व करेंगे 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News