ब्राजील-अर्जेंटीना विश्व कप क्वालीफायर रद्द करने पर राजी फीफा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 17, 2022 - 12:11 PM (IST)

साओ पाउलो : ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप का निलंबित क्वालीफाइंग मैच अब नहीं होगा। दोनों देशों के फुटबॉल संघ ने मैच रद्द करने का समझौता फीफा के साथ होने के बाद यह ऐलान किया। 

दोनों टीमें क्वालीफायर नहीं खेलने के लिए जुर्माना भरने पर राजी हो गई। सितंबर में यह मैच शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही रोकना पड़ा था जब ब्राजील के स्वास्थ्य अधिकारी यह कहकर मैदान में आ गए थे कि अर्जेंटीना के चार खिलाड़ियों ने कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ा है। 

फीफा यह मैच अगले महीने कराना चाहता था लेकिन ब्राजील और अर्जेंटीना दोनों कतर में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं तो यह मैच औपचारिकता मात्र रह गया था। खिलाड़ियों की चोटों और निलंबन की आशंका को देखते हुए दोनों टीमों के कोचों ने यह मैच नहीं कराने पर सहमति जताई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News