FIFA ने रैफरी को लेकर माराडोना के बयान की निंदा की

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 12:50 PM (IST)

मास्कोः फीफा ने अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड अंतिम 16 के मैच में कोलंबिया से इसलिए हारा क्योंकि मार्क जेइगेर रैफरी थे। विश्व कप 1986 के विजेता इस महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड की जीत को लूट बताया।       

PunjabKesari

उन्होंने वेनेजुएला के टीवी चैनल से कहा, ‘‘मैं कोलंबिया के लोगों से माफी मांगता हूं लेकिन उनके खिलाड़ी दोषी नहीं है बल्कि एक व्यक्ति (फीफा रैफरियों के प्रमुख पी कोलिना) है जो इस तरह के मैच के लिए ऐसा रैफरी नियुक्त करता है जो इसके लायक नहीं था।’’

PunjabKesari

फीफा ने कहा कि खेल का इतिहास रचने वाले खिलाड़ी का ऐसा बयान खेदजनक है। फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘डिएगो अर्मांडो माराडोना के बयान की फीफा कड़ी आलोचना करते है। बेहद जज्बाती और कठिन माहौल में खेले गए मैच में मैच अधिकारियों की निंदा करना आपत्तिजनक है।’’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News