Fifa World Cup 2022 : अभी तक चैंपियन बनने वाली टीमों की लिस्ट, ब्राजील टाॅप पर
punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 05:46 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा विश्व कप 2022 20 नवंबर को कतर में शुरू होने वाला है। मेजबान टीम अल बेयट स्टेडियम में टूर्नामेंट के पहले मैच में इक्वाडोर से भिड़ेगा। 1930 से 1970 तक फीफा कप विजेता को जूल्स रिमेट ट्रॉफी दी जाती थी। अब विजेता टीम को मिलने वाली ट्रॉफी को मूल रूप से विक्ट्री कहा जाता है। इसे फ्रैंच भाषा में कूप डू मोंडे भी कहा जाता था। तब से 21 संस्करण हो चुके हैं और कुल आठ देशों ने चैंपियन बनने का गाैरव हासिल किया है।
ब्राजील टाॅप पर
फीफा के इतिहास में सबसे ज्यादा ट्राॅफी जीतने का रिकाॅर्ड ब्राजील के पास है, जिसने 5 खिताब जीते हैं। हालांकि, इटली और जर्मनी भी ज्यादा पीछे नहीं है। इन दोनों टीमों ने 4-4 बार चैंपियन बनने का गाैरव हासिल किया है। इसके अलावा उरुग्वे, अर्जेंटीना और फ्रांस जैसी टीमों के हिस्से 2-2 बार ट्रॉफी आई है।
जानिए कब-काैन टीम रही विजेता-
साल विजेता रनर-अप
1930 उरुग्वे अर्जेंटीना
1934 इटली चेकोस्लोवाकिया
1938 इटली हंगरी
1950 उरुग्वे ब्राजील
1954 वेस्ट जर्मनी हंगरी
1958 ब्राजील स्वीडन
1962 ब्राजील चेकोस्लोवाकिया
1966 इंग्लैंड वेस्ट जर्मनी
1970 ब्राजील इटली
1974 वेस्ट जर्मनी नीदरलैंड्स
1978 अर्जेंटीना नीदरलैंड्स
1982 इटली वेस्ट जर्मनी
1986 अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी
1990 वेस्ट जर्मनी अर्जेंटीना
1994 ब्राजील इटली
1998 फ्रांस ब्राजील
2002 ब्राजील जर्मनी
2006 इटली फ्रांस
2010 स्पेन नीदरलैंड्स
2014 जर्मनी अर्जेंटीना
2018 फ्रांस क्रोएशिया
बता दें कि फुटबॉल के इस महाकुंभ की शुरुआत कतर में 20 नवंबर होने जा रही है। फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि कुल 64 मैच खेले जाएंगे। इस बार स्पेन, जर्मनी, ब्राजील को इस खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन छोटी टीमें उलटफेर करने के लिए भी तैयार हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच 20 नवंबर को रात 9.30 बजे खेला जाएगा।