विराट कोहली ने इस कारण सूर्यकुमार को दिखाई थी आंखे, पहले यादव ने की थी शुरूआत

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 04:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय कप्तान विराट कोहली अक्सर शांत रहते हैं लेकिन जब उन्हें कोई उंगली करता है तो वह ईंट का जवाब पत्थर से देना जानते हैं। मुंबई और आरसीबी के खिलाफ मैच में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आमने-सामने हो गए। सूर्यकुमार ने एक शॉट खेला जो सीधा विराट के हाथों में गया। इसके बाद सूर्यकुमार विराट को घूरने लगे।

PunjabKesari

फिर भला विराट कोहली कहां पीछे हटने वाले थे। विराट कोहली भी गेंद को पकड़कर सीधा सूर्यकुमार यादव की तरफ उन्हें घूरते हुए आए और उनके पास खड़े हो गए। कुछ देर सूर्यकुमार के पास खड़े रहने के बाद विराट दोबारा अपनी फिल्डिंग पोजिशन पर चले गए। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है। कई लोग इसमें सूर्यकुमार यादव की गलती बता रहें हैं तो कई विराट कोहली की। देखें लोगों ने विराट और सूर्यकुमार यादव मामले पर क्या कहा। 

गौर हो कि आरसीबी के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने शानदार 43 गेंदों पर 79 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच को 5 विकेट से जीता और आईपीएल में अपनी 8वीं जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के 16 अंक हो गए हैं और उसकी प्लेऑफ लगभग जगह पक्की हो गई है।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News