पीवी सिंधू को पिता ने भेजा संदेश, कहा- सेमीफाइनल की हार को भुलाकर ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ो बेटी

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 09:37 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पी वी सिंधू के पिता पी वी रमन्ना ने शनिवार को कहा कि उनकी बेटी को सेमीफाइनल में विश्व की नंबर एक ताइ जु यिंग से मिली पीड़ादायक हार को भुलाकर तोक्यो ओलंपिक के महिला एकल में रविवार को चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ होने वाले कांस्य पदक मैच के लिये नये सिरे से शुरुआत करनी होगी।

PunjabKesari
मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधू का सेमीफाइनल में हार से स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया, लेकिन उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका है जिसके लिये वह रविवार को बिंग जियाओ का सामना करेगी। भारत की 1986 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता वॉलीबॉल टीम के सदस्य रहे रमन्ना ने पत्रकारों से कहा, ‘कल हमें अधिक सतर्क रहना होगा और उसे देश के लिये पदक जीतने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’

PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘उसे हार भुलानी होगी हालांकि किसी भी खिलाड़ी के लिये तीसरे और चौथे स्थान के लिये खेलना पीड़ादायक होता है। उसे रविवार के मैच को एक नये मैच के रूप में लेना चाहिए।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News